फिल्म हीरोपंती से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले टाइगर श्रॉफ आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था।
टाइगर श्रॉफ मुन्ना माइकल, स्टूडेंट ऑफ द ईयर और बागी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस का खासतौर से ख्याल रखते हैं। वे अपने वर्कआउट को लेकर काफी जुनूनी है।
आप भी टाइगर श्रॉफ के फिटनेस सीक्रेट जानकर खुद को उनकी तरह ही फिट दिख सकते हैं।
टाइगर नियमित रूप से जिम जाते हैं। खुद को फिट रखने के लिए मेहनत करते हैं इसके अलावा वह भरपूर नींद भी लेते हैं।
खाने में जहां वो डेली 8 अंडे से लेकर चिकन और फिश खाते हैं, तो जिम में 190 किलो तक वजन भी उठा लेते हैं।
आमतौर पर टाइगर श्रॉफ जंक फूड्स नहीं खाते हैं। शुगरी ड्रिंक्स, बर्गर और पिज्जा से वह खुद को पूरी तरह दूर रखते हैं।
वह रोजाना कम से कम 3-4 लीटर पानी जरूर पीते हैं, ताकि खुद को हाईड्रेट रख सकें।