तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ा हिटमैन का ये बड़ा रिकॉर्ड


By Farhan Khan06, Oct 2023 05:32 PMjagran.com

एशिया गेम्स 2023

चीन के हांगझोऊ में एशिया गेम्स 2023 चल रहा है। इस दौरान शुक्रवार को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला गया।

तिलक वर्मा

इसी बीच भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया।

55 रन

तिलक वर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ केवल 26 गेंदों में दो चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए।

सर्वश्रेष्ठ स्कोर

इस दौरान तिलक का स्ट्राइक रेट 211.53 का रहा। यह उनका टी20 इंटरनेशनल करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा।

दूसरा अर्धशतक

20 वर्षीय तिलक वर्मा ने शुक्रवार को अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा अर्धशतक जमाया।

भारतीय बल्लेबाज

तिलक वर्मा 20 साल या कम उम्र में टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा

इसके चलते तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 20 या कम उम्र में टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अर्धशतक जमाया था।

टीम इंडिया की जीत

तिलक वर्मा की धुआंधार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने शुक्रवार को बांग्लादेश को सेमीफाइनल मैच में 64 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मात दी।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

क्रिकेट मैदान पर जबरदस्त फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं ये खिलाड़ी