टाइम मैनेजमेंट के ये गुण अपनाएं, समय पर होंगे सारे काम


By Amrendra Kumar Yadav16, Jul 2023 11:00 AMjagran.com

टाइम मैनेजमेंट की कमी

कई लोगों के लिए दिन के 24 घंटे भी कम पड़ जाते हैं। उनके काम अधूरे रह जाते हैं। ऐसा टाइम मैनेजमेंट की कमी की वजह से होता है।

स्किल को सीखें

समय को मैनेज करना भी एक स्किल है, इसे अपने डेली रूटीन में शामिल करके आप इसमें निपुण बन सकते हैं। ऐसी ही कुछ टिप्स के बारे में बात करेंगे जो आपको टाइम मैनेज करने में मदद करेंगी।

डिस्ट्रैक्शन को कम करें

किसी जरूरी काम को करने के लिए मोबाइल फोन उठाया और फिर उस पर सोशल मीडिया या और कुछ करने लगे, ऐसे में आपका समय बेकार होता है।

मोबाइल स्क्रीन ऑफ

इसके लिए जरूरी है कि डिस्ट्रैक्शन को कम करें। किसी भी काम को करते समय लोगों से भी बातें कम करें। जरूरी काम करते समय मोबाइल फोन की स्क्रीन ऑफ कर दें।

एक समय में एक काम

किसी भी काम को निपुणता से करने के लिए एक समय में एक ही काम करें। एक से अधिक काम करने से काम की गुणवत्ता पर असर पड़ता है। हो सकता है इस वजह से कोई काम आपको दोबारा करना पड़े।

प्लानिंग करें

दिनभर के कामों की प्लानिंग सुबह ही कर लें। इसके साथ ही इसके लिए घंटे भी निर्धारित कर दें। ऐसा रोज करने से आपकी दिनचर्या सुधर जाएगी।

न टालें काम

किसी भी काम को कल पर न टालें, ये आदत आपको बहुत पीछे कर देती है। समय पर सभी काम करने की कोशिश करें।

डेडलाइन सेट करें

हर काम के लिए एक डेडलाइन सेट करें और कोशिश करें कि इस तय अवधि तक आपका काम पूरा हो जाए। इसको बहुत स्ट्रिकटली फॉलो करें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

कमजोर शरीर को ताकत देती हैं ये चीजें