कई लोगों के लिए दिन के 24 घंटे भी कम पड़ जाते हैं। उनके काम अधूरे रह जाते हैं। ऐसा टाइम मैनेजमेंट की कमी की वजह से होता है।
समय को मैनेज करना भी एक स्किल है, इसे अपने डेली रूटीन में शामिल करके आप इसमें निपुण बन सकते हैं। ऐसी ही कुछ टिप्स के बारे में बात करेंगे जो आपको टाइम मैनेज करने में मदद करेंगी।
किसी जरूरी काम को करने के लिए मोबाइल फोन उठाया और फिर उस पर सोशल मीडिया या और कुछ करने लगे, ऐसे में आपका समय बेकार होता है।
इसके लिए जरूरी है कि डिस्ट्रैक्शन को कम करें। किसी भी काम को करते समय लोगों से भी बातें कम करें। जरूरी काम करते समय मोबाइल फोन की स्क्रीन ऑफ कर दें।
किसी भी काम को निपुणता से करने के लिए एक समय में एक ही काम करें। एक से अधिक काम करने से काम की गुणवत्ता पर असर पड़ता है। हो सकता है इस वजह से कोई काम आपको दोबारा करना पड़े।
दिनभर के कामों की प्लानिंग सुबह ही कर लें। इसके साथ ही इसके लिए घंटे भी निर्धारित कर दें। ऐसा रोज करने से आपकी दिनचर्या सुधर जाएगी।
किसी भी काम को कल पर न टालें, ये आदत आपको बहुत पीछे कर देती है। समय पर सभी काम करने की कोशिश करें।
हर काम के लिए एक डेडलाइन सेट करें और कोशिश करें कि इस तय अवधि तक आपका काम पूरा हो जाए। इसको बहुत स्ट्रिकटली फॉलो करें।
लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM