जब ब्रेक फेल होता है तो ड्राइवर ऐसी स्थिति में बुरी तरह से घबरा जाता है और कई गलती कर बैठता है, जिससे कार का एक्सीडेंट हो जाता है।
कार बंद करने के कारण स्किड भी हो सकती है। इससे पावर स्टीयरिंग काम करना बंद कर देगा या फिर स्टीयरिंग व्हील पूरी तरह से लॉक हो जाएगा।
अगर आप डाउनशिफ्ट कर रहे हैं, तो आपको तुरंत चौथे गियर से पहले गियर पर नहीं जाना चाहिए क्योकि इसके कारण आप नियंत्रण खो सकते है।
हमेंशा ऐसे समय में इमरजेंसी लाइट और हॉर्न का इस्तेमाल करें जिससे आस -पास के वाहन स्थिति का अंदाजा लगाकर कार से दूर हो जाएं।
अगर आप इमरजेंसी ब्रेक लगाना चाहते हैं, तो ऐसा करने से आपको बचना चहिए। तेज स्पीड में इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर कार कंट्रोल के बाहर हो जाती है। ऐसे में गाड़ी को एक्सेलरेट न करें और जैसे ही स्पीड कम होते
आपको सावधानी के साथ डिवाइडर या गार्ड रेल की मदद से कार को रोकने की कोशिश करें। फीर ध्यान से कार के साइड को इस पर दबाना होगा, जिससे कार की स्पीज कम होने लगती है और फीर आप इमरजेंसी ब्रेक का यूज कर सकते