सूझ-बूझ से करें काम


By Ayushi Chaturvedi03, Aug 2022 06:37 PMjagran.com

ब्रेक फेल होने के कारण एक्सीडेंट हो सकता है

जब ब्रेक फेल होता है तो ड्राइवर ऐसी स्थिति में बुरी तरह से घबरा जाता है और कई गलती कर बैठता है, जिससे कार का एक्सीडेंट हो जाता है।

अपनी कार को बंद न करें

कार बंद करने के कारण स्किड भी हो सकती है। इससे पावर स्टीयरिंग काम करना बंद कर देगा या फिर स्टीयरिंग व्हील पूरी तरह से लॉक हो जाएगा।

जल्दी में डाउनशिफ्ट न करें

अगर आप डाउनशिफ्ट कर रहे हैं, तो आपको तुरंत चौथे गियर से पहले गियर पर नहीं जाना चाहिए क्योकि इसके कारण आप नियंत्रण खो सकते है।

इमरजेंसी लाइट का यूज करें

हमेंशा ऐसे समय में इमरजेंसी लाइट और हॉर्न का इस्तेमाल करें जिससे आस -पास के वाहन स्थिति का अंदाजा लगाकर कार से दूर हो जाएं।

कभी जल्दी में इमरजेंसी ब्रेक न लगाएं

अगर आप इमरजेंसी ब्रेक लगाना चाहते हैं, तो ऐसा करने से आपको बचना चहिए। तेज स्पीड में इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर कार कंट्रोल के बाहर हो जाती है। ऐसे में गाड़ी को एक्सेलरेट न करें और जैसे ही स्पीड कम होते

गार्ड रेल का इस्तेमाल करें

आपको सावधानी के साथ डिवाइडर या गार्ड रेल की मदद से कार को रोकने की कोशिश करें। फीर ध्यान से कार के साइड को इस पर दबाना होगा, जिससे कार की स्पीज कम होने लगती है और फीर आप इमरजेंसी ब्रेक का यूज कर सकते

ये हैं जुलाई की टॉप-5 कार सेलिंग कंपनियां