मिट्टी में फस जाएं कार तो घबराएं नहीं अपनाएं ये टिप्स


By Mahak Singh21, Nov 2022 11:26 AMjagran.com

रेतीली जगह

कई बार ऐसा होता है कि हम गलती से रेतीली जगह पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं, या जहां चारों तरफ रेत होती है वहां गाड़ी चलाते हैं।

टायर के पहिये

उस समय हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, कार बार-बार रुक जाती है क्योंकि टायर के पहिये फंस जाते हैं।

कार

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप अपनी कार को इस मुसीबत से बाहर निकाल सकते हैं।

जमीन गीला करें

जहां आपकी कार फंसी हुई है वहां टायर के चारों ओर रेत को गीला कर दें, जब आप रेत को गीला करते हैं तो तो इससे टायरों को जरूरी फ्रिक्शन मिलती है और कार वहां से निकल जाती है।

ट्रैक्शन मैट की मदद

इसके लिए पहले फावड़े की मदद से टायरों से जितना हो सके रेत निकालने की कोशिश करें, रेत निकालने के बाद ट्रैक्शन मैट को टायरों के नीचे रखें फिर गाड़ी को स्टार्ट करें और ट्रैक्शन मैट पर चलाएं।

पत्थर की मदद

इसके लिए सबसे पहले आपको कार को थोड़ा आगे-पीछे करना होगा, उसके बाद टायर के गैप में एक पत्थर फंसाकर आगे-पीछे करते हुए पत्थर की मदद से रेत से बाहर निकाल लें।

अभी-अभी चलाना सीखे हैं कार तो ड्राइविंग करते समय इन बातों का रखें ध्यान