सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए करें ये उपाय


By Amrendra Kumar Yadav13, Jan 2024 10:00 PMjagran.com

सर्दियों में स्किन हो जाती है रूखी

सर्दियों के मौसम में स्किन रूखी हो जाती है, इससे बचाव के लिए लोग मॉइश्चराइजर और अन्य तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।

करें ये घरेलू उपाय

हालांकि स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए कुछ घरेलू उपायों को भी अपनाया जा सकता है, ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताएंगे।

बादाम और शहद के फेस पैक का करें इस्तेमाल

बादाम और शहद स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं, इन दोनों का इस्तेमाल स्किन पर करने से स्किन में निखार आता है और चेहरे की रौनक बनी रहती है।

कैसे बनाएं

इस फेस पैक को बनाने के लिए बादाम के पाउडर में थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे पर करीब 20-25 मिनट के लिए लगाएं और फिर थोड़ी देर बाद हल्के गुनगुने पानी से धुल लें।

एलोवेरा और गुलाब जल का करें इस्तेमाल

सर्दियों में स्किन के लिए गुलाब जल बहुत फायदेमंद होता है, इससे स्किन सॉफ्ट होती है। गुलाब जल में एलोवेरा मिलाकर लगाने से स्किन को बहुत लाभ मिलता है।

हल्दी और दही का फेस पैक चेहरे पर लगाएं

हल्दी स्किन के लिए बहुत लाभकारी होती है, इसके साथ दही मिलाकर स्किन पर लगाने से स्किन हाइड्रेट होती है और चेहरे पर निखार आता है।

20-25 मिनट तक लगाएं

हल्दी और दही को मिलाकर चेहरे पर थोड़ी देर लगाने से स्किन में ग्लो आता है। बाद में चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धुल लें।

दूध और बेसन मिलाकर लगाएं

स्किन में निखार के लिए दूध और बेसन को मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है। थोड़े से बेसन में दूध मिलाकर चेहरे पर 20-25 मिनट तक लगाएं। इससे चेहरा साफ होता है और स्किन ग्लो करती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

हड्डियों को फौलाद बनाती है काली किशमिश, ऐसे खाएं