फोन को लंबे समय तक चलाने के लिए करें ये काम


By Amrendra Kumar Yadav30, Jul 2023 08:00 AMjagran.com

स्मार्टफोन

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन होता है और ये हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुके हैं।

महंगा स्मार्टफोन

लोग महंगा से महंगा स्मार्टफोन खरीद लेते हैं लेकिन जब बात इसकी सुरक्षा की आती है तो पिछड़ने लगते हैं।

टिप्स

ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे, जो मोबाइल फोन की लंबी लाइफ के लिए जरूरी हैं।

संभालकर रखें बिल व बॉक्स

फोन खरीदकर उसके बिल व बिल बॉक्स को संभालकर रखें, क्योंकि इसमें आईएमईआई नंबर लिखा होता है।

इंश्योरेंस कराएं

फोन अगर महंगा है तो इंश्योरेंस जरूर कराएं, क्योंकि इसके चोरी होने या नुकसान होने पर इसकी रिकवरी हो सकती है।

सॉफ्टवेयर अपडेट

फोन का सेटअप करने के बाद सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें और समय समय पर अपडेट करते रहें।

स्टोरेज खाली करते रहें

फोन की स्टोरेज को समय-समय पर खाली करते रहें। इससे फोन स्लो नहीं होगा और स्मूदली वर्क करेगा।

बैक कवर और स्क्रीन ग्लास

फोन को सुरक्षित रखने के लिए उसका बैक कवर और स्क्रीन ग्लास जरूर लगाएं।

पढ़ते रहें

टेक्नालॉजी से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Dividend Yield Fund किसे कहते हैं