Positive Energy: घर में पॉजिटिव एनर्जी के लिए करें ये काम


By Amrendra Kumar Yadav22, Jul 2023 05:43 PMjagran.com

पॉजिटिव एनर्जी

घर में पॉजिटिव एनर्जी का होना बहुत जरूरी है। इससे घर में सुख और शांति रहती है।

घर में कलह की वजह

वहीं घर में अगर पॉजिटिव एनर्जी का अभाव है तो घर में कलह बनी रहती है। नेगेटिव एनर्जी से बचने के लिए घर में ये काम करें।

साफ-सफाई रखें

घर में साफ-सफाई रखें, चीजों को उनकी सही जगह पर रखें जिससे सामान अस्त-व्यस्त न हो।

परिवार के साथ वक्त बिताएं

परिवार के सारे लोग एकसाथ बैठकर बातें करें, इससे घर में खुशनुमा माहौल बनेगा। आपस में बात करने से अंडरस्टैंडिंग बनी रहती है।

शांति का स्थान

घर में एक जगह ऐसी हो जहां कोई शोर-शराबा न होता हो। यहां पर मेडिटेशन, योग कर सकते हैं। मेडिटेशन से पॉजिटिव एनर्जी मिलती है।

रूटीन बनाएं

ऑफिस और घर के कामों के लिए रूटीन सेट करें। सही समय पर सारे काम करें। काम को टालते रहने से नकारात्मक ऊर्जा आती है।

एक-दूसरे का करें सम्मान

घर में एक-दूसरे के प्रति सामंजस्य बनाकर रखें। मनमुटाव के चलते कोई भी काम सही ढंग से नहीं हो पाता है।

हवा और धूप

घर में हवा और धूप आती रहनी चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Lucknow Park: घूमने के लिए बेहद शानदार पार्क