इन उपायों से मेमोरी होगी बूस्ट


By Amrendra Kumar Yadav30, Jun 2023 04:17 PMjagran.com

मेमोरी पावर

कई बार बच्चों की मेमोरी पावर कमजोर होती है, जिसकी वजह से उनको कुछ याद नहीं रहता।

टिप्स

ऐसे में मेमोरी पावर को बढ़ाने की कुछ टिप्स के बारे में बात करेंगे, जिससे बच्चों की मेमोरी पावर बूस्ट होगी और वे पढ़ा हुआ याद रख सकेंगे।

दिनचर्या

यह बहुत सामान्य बात है लेकिन हो सकता है खराब दिनचर्या की वजह से ये समस्या हो। जरूरी है कि बच्चे की 8 घंटे की नींद पूरी हो, जिससे वे पूरी ऊर्जा के साथ किसी काम में मन लगाएं।

ब्रेक

पढ़ाई के वक्त निश्चित अंतराल पर ब्रेक लेना जरूरी है। इससे मन लगा रहता है। 45-50 मिनट तक पढ़ाई के बाद बच्चे को थोड़ी देर रेस्ट लेने के लिए कहें।

योग

योग से बहुत सी समस्याओं में लाभ मिलता है। योग के विभिन्न आसनों द्वारा मेमोरी को बूस्ट करने में मदद मिलेगी।

सर्वांगासन

इससे एकाग्रता और ध्यान बढ़ता है। यह सभी अंगों को बेहतर बनाता है और स्मरण शक्ति को भी बढ़ाता है।

हलासन

इससे इंद्रियां एक्टिव रहती हैं। नर्वस सिस्टम के लिए बढ़िया होता है और शरीर के पॉश्चर को सही करता है।

डायमंड पोज

इससे दिमाग शांत होता है और एकाग्रता आती है। रोजाना इसे 5-10 मिनट करने से स्मरण शक्ति में भी सुधार होता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें  jagran.com

बादाम भिगोकर खाते हैं तो छिलके का ऐसे करें इस्तेमाल