हेलमेट खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान


By Sonali Singh08, Sep 2022 04:21 PMjagran.com

Tips to buy good Helmet

हेलमेट खरीदते समय लोगों को पता ही नहीं होता कि ब्रांड का हर मॉडल हमारे लिए सही नहीं है। इसलिए आपको हेलमेट खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।

राइडिंग और बाइक मॉडल के हिसाब से खरीदें हेलमेट

हेलमेंट आपकी राइडिंग तकनीक और बाइक के मॉडल के हिसाब से बनाए जाते हैं। जैसे कि हाफ फेस हेलमेट या मॉड्यूलर हेलमेट।

सेफ्टी रेटिंग का रखें ध्यान

हेलमेट को खरीदते समय यह बहुत जरूरी है कि इसकी सेफ्टी रेटिंग पर ध्यान दी जाए। भारत में ISI, SNELL, ECE, SHARP और DOT जैसे मानक आते हैं।

DOT मार्क

इसमें सबसे सुरक्षित DOT मार्क वाले हेलमेट होते हैं। इनका इस्तेमाल अक्सर 650cc और उससे अधिक पावर वाली बाइक्स पर किया जाता है।

शेप और साइज भी है जरूरी

सिर के अलग-अलग आकार के हिसाब से हेलमेट भी बहुत से साइज और शेप में आते हैं। हेलमेट सामान्य तौर पर गोल अंडाकार, मध्य अंडाकार और लंबे अंडाकार के शेप में आते हैं।

डबल-डी लॉक वाला हेलमेट खरीदें

डबल-डी लॉक वाले हेलमेट पहनते समय रिंग के चारों ओर एक तंग गांठ बन जाता है, जो एक तेज झटके में भी मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करता है।

Maruti Dzire 2024: ऐसे दिख रही है डिजायर की नई माडल कार, देखें फोटो