हेलमेट खरीदते समय लोगों को पता ही नहीं होता कि ब्रांड का हर मॉडल हमारे लिए सही नहीं है। इसलिए आपको हेलमेट खरीदते समय कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
हेलमेंट आपकी राइडिंग तकनीक और बाइक के मॉडल के हिसाब से बनाए जाते हैं। जैसे कि हाफ फेस हेलमेट या मॉड्यूलर हेलमेट।
हेलमेट को खरीदते समय यह बहुत जरूरी है कि इसकी सेफ्टी रेटिंग पर ध्यान दी जाए। भारत में ISI, SNELL, ECE, SHARP और DOT जैसे मानक आते हैं।
इसमें सबसे सुरक्षित DOT मार्क वाले हेलमेट होते हैं। इनका इस्तेमाल अक्सर 650cc और उससे अधिक पावर वाली बाइक्स पर किया जाता है।
सिर के अलग-अलग आकार के हिसाब से हेलमेट भी बहुत से साइज और शेप में आते हैं। हेलमेट सामान्य तौर पर गोल अंडाकार, मध्य अंडाकार और लंबे अंडाकार के शेप में आते हैं।
डबल-डी लॉक वाले हेलमेट पहनते समय रिंग के चारों ओर एक तंग गांठ बन जाता है, जो एक तेज झटके में भी मजबूत सुरक्षा सुनिश्चित करता है।