बरसात में झड़ते बालों को रोकने के लिए अपनाएं ये उपाय


By Amrendra Kumar Yadav13, Jul 2023 05:29 PMjagran.com

बालों का गिरना

बरसात के दिनों में बालों का गिरना आम बात है। इसलिए इन दिनों में शरीर की तरह बालों को भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है।

घरेलू उपाय

बालों को झड़ने से रोकने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपनाए जा सकते हैं। इन उपायों से बालों का झड़ना रुक सकता है।

अदरक

इसमें विटामिन, फैटी एसिड और खनिज मौजूद होते हैं। अदरक का रस लेकर बालों में 25-30 मिनट तक लगाने से बालों का झड़ना रुक सकता है।

नारियल का दूध

नारियल के तेल के साथ-साथ नारियल का दूध भी बालों की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बालों में नारियल का दूध लगाने से बालों का झड़ना रुक सकता है।

एलोवेरा

बालों की अच्छी सेहत के लिए एलोवेरा भी बहुत फायदेमंद होता है। एलोवेरा जेल को बालों में लगाएं, बालों का झड़ना रुक जाएगा।

प्याज का रस

इसमें मौजूद तत्व बालों को और घना करने में मदद करते हैं। प्याज का रस बालों में लगाने से बालों का गिरना कम हो सकता है।

अंडे का मास्क

अंडे को शहद और ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर सिर पर लगाने से बालों की गिरने की समस्या में राहत मिल सकती है।

मालिश करें

बालों को झड़ने से रोकने के लिए बालों की मालिश करें। मालिश के लिए नारियल तेल, अरंडी का तेल और बादाम का तेल मिक्स करके लगाएं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

मानसून में चिपचिपाहट से बचने के लिए पहनें इन रंगों के कपड़े