इन टिप्स से बढ़ेगा फोकस, जल्द मिलेगी सफलता


By Amrendra Kumar Yadav11, Jul 2023 07:11 PMjagran.com

लक्ष्य

सभी के जीवन का लक्ष्य होता है कुछ न कुछ बनने का और इसके लिए व जी तोड़ मेहनत करते हैं।

फोकस

किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए यह जरूरी है कि उस पर फोकस बना रहे लेकिन अक्सर लोग लक्ष्य का निर्धारण तो कर लेते हैं लेकिन फोकस नहीं कर पाते।

टिप्स

ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे जिनको अपनाकर लक्ष्य प्राप्ति के लिए फोकस रहा जा सकता है।

ब्रेकफास्ट

दिन भर फोकस रहने के लिए यह जरूरी है कि सुबह का नाश्ता पौष्टिक हो। इसके अलावा रोज सुबह 30 मिनट के लिए एक्सरसाइज करें।

प्लान

रोज के काम के लिए प्लान बनाएं और कोशिश करें कि इसी प्लान के अनुरूप काम करें। इससे लक्ष्य प्राप्ति में आसानी मिलेगी।

एक समय पर एक काम

यह ध्यान दें कि एक समय पर एक ही काम करें। एक साथ बहुत सारे काम करने पर किसी पर भी फोकस नहीं रह पाता और ध्यान भटकता है।

एक मंत्र

रोजाना एक मंत्र पढ़ने का रूटीन सेट करें। इसे रोज जोर से उत्साहपूर्वक पढ़ें, ऐसा करने से फोकस बढ़ेगा।

समय निर्धारण

हर काम के लिए समय का निर्धारण करें। ऐसा नहीं करने से आप फोकस नहीं रह पाते। लक्ष्य प्राप्ति के लिए सबसे जरूरी है कि हर काम के लिए समय का उचित निर्धारण किया जाए।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और पर्सनालिटी डेवलपमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

हिमाचल की इस जगह को मिला है 'मिनी थाईलैंड' का दर्जा