शरीर में है विटामिन-डी की कमी? अपनाएं ये टिप्स


By Amrendra Kumar Yadav16, Dec 2023 01:48 PMjagran.com

विटामिन-डी है बहुत जरूरी

शरीर को हेल्दी रखने के लिए बहुत से बहुत से पोषक तत्वों की जरूरत होती है। विटामिन-डी भी इन्हीं में से एक है। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।

रखता है स्वस्थ

शरीर को बेहतर ढ़ंग से चलाने के लिए विटामिन-डी बहुत महत्वपूर्ण है। इसकी कमी होने पर कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं। विटामिन-डी की कमी को पूरा करने के लिए ये हेल्दी टिप्स अपना सकते हैं।

सूर्य का प्रकाश है जरूरी

सूर्य का प्रकाश विटामिन-डी का अच्छा स्रोत होता है, रोजाना थोड़ी देर सूरज की रोशनी मेंं रहने से शरीर में विटामिन-डी की कमी नहीं होती है और शरीर स्वस्थ रहता है।

मशरूम का करें सेवन

मशरूम विटामिन-डी का अच्छा स्रोत होता है, इसका सेवन किया जा सकता है। इसे वीगन डाइट लेने वाले लोग भी सेवन कर सकते हैं।

अंडे हैं विटामिन-डी का स्रोत

अंडे भी विटामिन-डी का अच्छा स्रोत माने जाते हैं, अंडे के पीले भाग में विटामिन-डी का अच्छा स्रोत होता है।

विटामिन-डी का सप्लीमेंट

शरीर में विटामिन-डी की कमी है तो इसकी पूर्ति के लिए विटामिन-डी का सप्लीमेंट भी लिया जा सकता है। हालांकि इसके इस्तेमाल से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

डेयरी प्रोडक्ट्स का करें सेवन

डेयरी प्रोडक्ट्स भी विटामिन-डी का अच्छा स्रोत माने जाते हैं, इसके लिए दूध,दही, पनीर का सेवन किया जा सकता है।

साबुत अनाज और ड्राई फ्रूट हैं विटामिन-डी का अच्छा स्रोत

साबुत अनाज, दालें और ड्राई फ्रूट विटामिन-डी का अच्छा स्रोत होते हैं। इनके सेवन से विटामिन-डी की कमी नहीं होती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

केवल जीनियस ही बता पाएंगे कौन सा टैंक पहले भरेगा