इन उपायों से बच्चे की मेमोरी होगी शार्प


By Amrendra Kumar Yadav29, Sep 2023 07:00 AMjagran.com

पेरेंट्स

पेरेंट्स अपने बच्चे के प्रति बहुत ध्यान देते हैं। बच्चे जब स्कूल जाना शुरू करते हैं तब पेरेंट्स की चिंता यही होती है कि उनके बच्चे का परफॉर्मेंस कैसे बेहतर हो।

टिप्स

ऐसे में हम कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताएंगे, जो बच्चे की मेमोरी शार्प करने में मदद करती हैं।

काजू

यह दिमाग के लिए बहुत अच्छा होता है। बच्चों के तेज दिमाग के लिए रोज नाश्ते में काजू खिलाएं। इससे मानसिक विकास तेजी से होता है।

ब्रोकली

मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए यह बहुत ही बढ़िया होती है। इसमें मौजूद आयरन, ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन-ई बहुत फायदेमंद होता है।

अलसी और कद्दू के बीज

ये बीज दिमाग की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। इसमें विटामिन, जिंक और मैग्नीशियम पाए जाते हैं। नाश्ते में इन्हें रोस्ट करके बच्चों को खिला सकते हैं।

हाथ की मालिश

अंगूठे का उपयोग करके हथेली और उंगलियों पर हल्का दबाव बनाकर मालिश करें। ऐसा करने से रक्त प्रवाह बेहतर होता है और दिमाग तेज होता है।

मुट्ठी खोलें और बंद करें

हाथ और उंगलियों को सीधा करें, उंगलियों को अंदर की ओर मोड़ें और अंगूठे को बाहर रखकर मुट्ठी बनाएं, फिर कुछ देर बाद उंगलियों को खुला छोड़ दें। ऐसा 20-25 बार करें।

फिंगर टैपिंग

हाथों की उंगलियों को अंगूठे से टच कराएं, ऐसा करने से दिमाग तेज होता है। रोजाना इस एक्सरसाइज को 10-15 मिनट के लिए करें।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

दूध के साथ कभी न करें इन फूड्स का सेवन....