Stress मैनेज करने के लिए अपनाएं ये टिप्स


By Amrendra Kumar Yadav15, Aug 2024 11:07 AMjagran.com

आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल

आजकल की भागदौकड़ भरी लाइफस्टाइल में अक्सर लोग तनाव का शिकार हो जाते हैं। ऑफिस का बढ़ता वर्कलोड और घर के काम के बोझ की वजह से लोग तनाव का शिकार हो जाते हैं।

स्ट्रेस मैनेजमेंट है जरूरी

ऐसे में स्ट्रेस मैनेजमेंट बहुत जरूरी हो जाता है। लंबे समय तक इसे नजरअंदाज करने से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।

इन टिप्स का करें पालन

ऐसी कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिनका पालन करने से स्ट्रेस को मैनेज करने में मिलती है। इन टिप्स के बारे में बताएंगे।

मोबाइल फोन का अधिक इस्तेमाल

आज के समय में अधिकतर लोग ऑफिस से निकलने के बाद खाली समय में मोबाइल फोन पर ही बिताते हैं। इस वजह से भी स्ट्रेस बढ़ता है।

डिजिटल डिटॉक्स है जरूरी

ऐसे में डिजिटल डिटॉक्स बहुत जरूरी होता है। इस समय में दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ समय बिताएं या फिर किताबें पढ़ें।

खुद के लिए समय निकालें

भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। इसलिए खुद के लिए समय निकालें और इस समय में अपनी पसंद का काम करें।

नेचर में टहलें

नेचर में टहलना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे मेंटल हेल्थ भी दुरुस्त रहती है। इसलिए रोजाना कम से कम 20 मिनट नेचर में टहलें। ऐसा करने से स्ट्रेस मैनेज होता है।

समय पर काम पूरा करने की आदत डालें

कई बार लोग काम आराम से करते हैं और इस वजह से देर तक ऑफिस में रुकना पड़ता है। इस वजह से स्ट्रेस होता है। ऐसे में समय पर काम पूरा करने की आदत डेवलप करें।

स्ट्रेस मैनेज करने के लिए इन आदतों को डेवलप करना चाहिए। लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ होगी बेहतर, अपनाएं ये टिप्स