इन दिनों दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। गर्मी से राहत के लिए लोग एसी, कूलर आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस बीच ऐसी भी खबरें देखने को मिली हैं, जिनमें एसी फट रही हैं। इसके साथ ही एसी में आग लगने की भी खबरें हैं। ऐसे में लोग बहुत ज्यादा परेशान हैं।
एसी को फटने या आग लगने से बचाने के लिए कुछ टिप्स का पालन कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए इन उपायों को जरूर करें।
एसी की वायरिंग कराते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि इनमें इस्तेमाल किया जाने वाला वायर ब्रांडेड हो न कि कोई लोकल ब्रांड।
वहीं, समय-समय पर एसी की सफाई करते रहना भी जरूरी है। इसके कंप्रेशर पर धूल और गंदगी न जमने दें।
एसी का कंप्रेशर ऐसी जगह पर लगवाना चाहिए जहां पर धूप न आती हो। धूप में कंप्रेशर आने से एसी में आग लगने और फटने की संभावना बढ़ जाती है।
वहीं, एसी को ज्यादा देर तक नहीं चलाना चाहिए। 4-5 घंटे तक चलाने के बाद थोड़ी देर के लिए एसी को बंद कर दें।
एसी का इस्तेमाल स्टैबलाइजर के साथ में करना चाहिए। बिना स्टैबलाइजर के एसी का इस्तेमाल करने से इसके फटने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए इससे बचना चाहिए।
एसी को फटने और उसमें आग लगने से बचाने के लिए इन टिप्स का पालन कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com