बोर्ड परीक्षा में 99 अंक लाने के लिए अपनाएं टॉपर्स के 6 टिप्स


By Ashish Mishra10, Jan 2024 12:45 PMjagran.com

परीक्षा में अच्छे अंक

अक्सर छात्र पढ़ाई करते समय सोचते हैं कि अच्छे अंक लाने के लिए किस तरह से तैयारी करनी चाहिए। आइए जानते हैं कि इसके लिए कौन से टिप्स अपनाने चाहिए?

परीक्षा में टॉप करना

हर स्टूडेंट्स का लक्ष्य होता है कि वह परीक्षा में टॉप करें। इसके लिए एक अच्छी रणनीति के साथ पढ़ाई करनी चाहिए। परीक्षा में टॉप करना कोई कठिन काम नहीं है।

पढ़ाई के लिए प्लान तैयार करना

सबसे पहले यह निर्धारित कर लेना चाहिए कि किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए। किस सब्जेक्ट के टॉपिक को पहले पढ़ना है। उस टॉपिक के पहले तैयार कर लें जो परीक्षा ज्यादा आता हो।

तैयारी पर विशेष ध्यान दें

समय से पढ़ाई करने से स्ट्रेस कम रहता है। अपने टॉपिक विभाजित कर लें कि एक दिन में कितना पढ़ना है। परीक्षा से एक सप्ताह पहले टॉपिक को दोबारा से देखना शुरू कर सकते हैं।

पॉजिटिव सोच

परीक्षा की तैयारी करते समय पॉजिटिव सोच रखना चाहिए। ऐसा करने से आपको किसी भी प्रकार के डर का सामना नहीं करना पड़ेगा। सकारात्मक सोच रखकर पढ़ाई करने से अच्छे अंक आते हैं।

सब्जेक्ट को समझें

अगर आप परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो सब्जेट को रटने से बचें। विषयों को जितना अच्छे से समझेंगे उतना ही अच्छा लिख पाएंगे।

टाइम टेबल जरूर बनाएं

पढ़ाई करने से पहले समय को जरूर निर्धारित कर लें। इसके लिए टाइम-टेबल बनाना जरूरी होता है। अगर किसी विषय में कमजोर हैं तो उस पर ज्यादा समय दें।

जो पढ़ें उसे लिखने की प्रैक्टिस करें

अक्सर स्टूडेंट सिर्फ पढ़ते ही रहते हैं। इसके साथ ही जो पढ़ें, उसे लिखने का भी प्रयास करें। ऐसा करने से चीजें जल्दी याद होने लगती हैं।

पढ़ते रहें

एजुकेशन से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

Psychology से पहचाने सामने वाले की पर्सनैलिटी