प्रदूषण से बचाव के लिए घर में में लाएं ये इंडोर प्लांट्स


By Mahak Singh07, Nov 2022 04:11 PMjagran.com

वायु प्रदूषण

वायु प्रदूषण का खतरा लगातार भारत में बढ़ता जा रहा है, दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहर इससे बुरी तरह प्रभावित हैं।

पौधे

आप इन पौधों को घर में लाकर घर की हवा को शुद्ध कर सकते हैं।

मनी प्लांट

मनी प्लांट कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी हानिकारक गैस को अवशोषित करके हवा को शुद्ध बनाता है, यह बहुत ही आसानी से उगने वाला पौधा है।

जेड प्लांट

जेड प्लांट एयर प्यूरीफायर का भी काम करता है, यह घर की हवा को शुद्ध रखता है और रात में ऑक्सीजन छोड़ता है।

स्नेक प्लांट

इंडोर प्लांट्स में सबसे ऊपर स्नेक प्लांट का नाम रहता है, जो घर की हवा को शुद्ध रखता है साथ ही एलर्जी को भी दूर रखता है।

एरिका पाम

एरिका पाम हवा से हानिकारक कणों को अवशोषित करके घर के अंदर की हवा को साफ और स्वच्छ बनाता है, इसके अलावा यह नमी को भी बरकरार रखता है।

एलोवेरा प्लांट

एलोवेरा का पौधा हानिकारक गैसों को खत्म कर पर्यावरण को शुद्ध करता है।

गोवा घूमने का कर रहे हैं प्लान, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान