मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में लखनऊ और पंजाब के बीच आईपीएल का 38वां मैच खेला गया।
इस मैच में केएल राहुल की नेतृत्व वाली लखनऊ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में इतिहास रच दिया है।
लखनऊ टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए, जो आईपीएल में लीग का दूसरा बड़ा स्कोर है।
ऐसे में आइए आईपीएल इतिहास की 10 सबसे बड़े स्कोर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर - 263/5- साल 2013 और लखनऊ सुपर जायटंस- 257/5- साल 2023
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- 248/3- साल 2016 और चेन्नई सुपर किंग्स- 246/5- साल 2010
कोलकाता नाइट राइडर्स- 245/6- साल 2018 और चेन्नई सुपर किंग्स- 240/5- साल 2008
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर- 235/1- साल 2015 और चेन्नई सुपर किंग्स- 235/4- साल 2023
मुंबई इंडियंस-235/9- साल 2021 और पंजाब किंग्स- 232/2- साल 2011