न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज टीम साउथी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है, जिन्होंने 107 मैच के 105 पारियों में 8.16 की इकोनॉमी से बॉलिंग कराई।
इस दौरान साउथी ने 134 विकेट लिए हैं। इसके अलावा साउथी अन्तराष्ट्रीय टी20 की एक पारी में 5 विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं।
बांग्लादेश के इस बाये हाथ के स्पिन गेंदबाज शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट में अबतक 109 मैच खेले हैं।
शाकिब ने 107 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 128 विकेट लिए हैं, इस दौरान शाकिब ने 6.83 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं।
अफगानिस्तान टीम के इस स्पिन गेंदबाज राशिद खान का रिकार्ड टी20 क्रिकेट में बहुत ही शानदार रिकार्ड रहा हैं।
राशिद ने टी20 क्रिकेट में अबतक 74 मैच खेले हैं और उन्होंने 6.25 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 122 विकेट अपने नाम किये।
न्यूजीलैंड टीम के दाएं हाथ के स्थायी गेंदबाज ईश सोढ़ी ने अब तक टी20 में अबतक 88 मैचो की 86 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 111 विकेट चटकाए।
श्रीलंका टीम का यह पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी20 क्रिकेट में कुल 84 मैच खेले हैं और 83 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 107 विकेट चटकाए।