जुलाई महीने की ऑटोमोबाइल सेगमेंट की सेल्स रिपोर्ट आ गई है, इसमें आगे दी गई कंपनियों की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।
मारुति ने जुलाई में कुल 1,29,802 यूनिट्स कारों की बिक्री की है जो बीते साल 1,23,675 यूनिट्स थी। इस तरह यह बीते महीने टॉप कार सेलिंग कंपनी रही।
बीते महीने हुंडई की 50,000 गाड़ियां बिकी है, जिससे सालाना आधार पर कंपनी को 5 प्रतिशत का बिक्री में मुनाफा हुआ।
टाटा को जुलाई में जबरदस्त 57 प्रतिशत की बिक्री में बढ़त मिली है, जिससे यह तीसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी बनी। जुलाई में कंपनी ने कुल 47,506 यूनिट्स की बिक्री की।
इस लिस्ट में चौथी सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी महिंद्रा है। महिंद्रा को जुलाई में 38 प्रतिशत का ग्रोथ मिला है और इसने 24, 238 यूनिट्स की बिक्री की है।
बीते महीने किआ पांचवी सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी रही। किआ ने कुल 22,022 यूनिट्स की बिक्री करते हुए 47 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।