ये हैं जुलाई की टॉप-5 कार सेलिंग कंपनियां


By Sonali Singh03, Aug 2022 01:57 PMjagran.com

Top-5 कार कंपनियां

जुलाई महीने की ऑटोमोबाइल सेगमेंट की सेल्स रिपोर्ट आ गई है, इसमें आगे दी गई कंपनियों की कारों को सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।

Maruti Suzuki

मारुति ने जुलाई में कुल 1,29,802 यूनिट्स कारों की बिक्री की है जो बीते साल 1,23,675 यूनिट्स थी। इस तरह यह बीते महीने टॉप कार सेलिंग कंपनी रही।

Hyundai

बीते महीने हुंडई की 50,000 गाड़ियां बिकी है, जिससे सालाना आधार पर कंपनी को 5 प्रतिशत का बिक्री में मुनाफा हुआ।

Tata Motors

टाटा को जुलाई में जबरदस्त 57 प्रतिशत की बिक्री में बढ़त मिली है, जिससे यह तीसरी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कंपनी बनी। जुलाई में कंपनी ने कुल 47,506 यूनिट्स की बिक्री की।

Mahindra

इस लिस्ट में चौथी सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने वाली कंपनी महिंद्रा है। महिंद्रा को जुलाई में 38 प्रतिशत का ग्रोथ मिला है और इसने 24, 238 यूनिट्स की बिक्री की है।

Kia India

बीते महीने किआ पांचवी सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी रही। किआ ने कुल 22,022 यूनिट्स की बिक्री करते हुए 47 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

Mahindra 5 star Ranking car: सबसे सुरक्षित गाड़ियों की लिस्ट में Mahindra की यह गाड़ी हुई शामिल