बॉलीवुड की 8 आइकोनिक फिल्में


By Akanksha Jain04, May 2023 05:43 PMjagran.com

शोले

फिल्म शोले 1975 में आई थी लेकिन इस फिल्म को लोग आज भी देखना बहुत पसंद करते हैं। यहां तक की इस फिल्म के गाने और डायलॉग भी दर्शकों को याद हैं।

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे

‘जा सिमरन जा जी ले अपनी जिंदगी’ ये डायलॉग और ये फिल्म बॉलीवुड की आइकोनिक फिल्मों में से एक है।

मुन्ना भाई एमबीबीएस

संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस भी लोगों को बहुत पसंद है। खासकर मुन्ना और सर्किट की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद है।

फिर हेरा फेरी

फिर हेरा फेरी के डायलॉग भी फैंस को मुंह जुबानी याद हैं। अक्षय कुमार का पोज और ये फिल्म आइकोनिक है।

एतराज

साल 2004 में करीना कपूर और अक्षय कुमार की फिल्म एतराज रिलीज हुई थी। ये फिल्म भी लोगों को बहुत पसंद है।

बाजीगर

किंग खान की फिल्म बाजीगर की हॉलीवुड की रिमेक थी लेकिन वहां ये कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन बॉलीवुड में इस फिल्म को आइकोनिक कहा जाता है।

चाची 420

कमल हासन ने इस फिल्म में डब्ल रोल किए थे, ये फिल्म कॉमेडी का फुल डोज है।

सरकार

फिल्म सरकार राजनीति पर बनाई गई हैं, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग और उनका रोल काबिले तारीफ है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

इन सेलेब्स की 'अधूरी प्रेम कहानी' के दीवाने हैं फैंस