हर स्टूडेंट देश के टॅाप कॅालेज में एडमिशन लेना चाहता है। आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से कॅालेज हैं, जहां से कोर्स करने से बाद अच्छा पैकेज मिल सकता है।
Google दुनिया की बड़ी कंपनियों में से एक है। हर कोई यहां पर जॅाब पाने की इच्छा रखता है। इसके लिए आपको अच्छा कोर्स भी करने की जरुरत होगी।
IIT Madras को NIRF रैंकिंग में पहला स्थान हासिल है। इसमें पढ़ने वाले छात्रों को Google, Microsoft, Apple और TATA जैसी कंपनियां जॅाब ऑफर करती हैं।
IIT Delhi को सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग कॅालेज माना जाता है। इसे NIRF रैंकिंग में दूसरा स्थान है। यहां के स्टूडेंट को Microsoft ने सबसे ज्यादा सैलरी 1.2 CPA ऑफर किया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यहां से पढ़ने वाले स्टूडेंट का प्लेसमेंट Google में हुआ है। इसके अलावा Microsoft, Intel और Adobe जैसी कंपनियां भी प्लेसमेंट के लिए आती हैं।
IIT Madras की NIRF रैंकिंग 14 है। Google की तरफ से यहां के स्टूडेंट को सबसे ज्यादा सैलरी 1.7 CPA दी गई है।
इंडियन इंस्टिट्यूट इंफार्मेशन टेक्नोलॅाजी इलाहाबाद भी इंजीनियरिंग कॅालेजों में से एक है। यहां के स्टूडेंट को Google की तरफ से 1.4 CPA का पैकेज ऑफर किया गया था।
VIT University को NIRF रैंकिंग में 11वां स्थान मिला है। इस यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट को Amazon और Microsoft जैसी कंपनियों के तरफ से जॅाब ऑफर किए जाते हैं।
एजुकेशन से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ