हाल में ही लांच हुई नई Innova Hycross पूरी तरह से Sport Utility Vehicle की तरह दिखती है।
Innova Hycross में एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, हेडलाइट्स और फॉग लैंप्स को बिल्कुल नया लुक दिया गया है।
Innova Hycross के अलॉव व्हील को पहले से बढ़ाकर अब 18 इंच का कर दिया गया है।
Toyota कंपनी द्वारा लांच की गई इस गाड़ी के रियर लुक को पहले की तुलना में पूरी तरह से बदलाव किया गया है।
Innova Hycross को 7 रंगों में लांच किया गया है, कलर ऑप्शन में ब्लैकिश एजहा ग्लास फ्लेक, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल और अन्य रंगों में लांच किया गया है।
Toyota Innova Hycross 7 और 8 सीटों दोनो के वैरिएंट पर उपलब्ध होगी।
इनोवा क्रिस्टा की वर्तमान में इंडियन मार्केट 18 से 24 लाख एक्स-शोरूम कीमत है। हम अनुमान लगा रहे हैं कि इनोवा हाइक्रॉस की कीमतें 21 से लेकर 30 लाख के बीच जा सकती है।