अगर आपने अपनी गाड़ी में बंपर लगवा रखा है, तो तुरंत इसे हटा दें। क्योंकि इससे कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है और चालान भी कट सकता है।
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यातायात पुलिस आपका 10 हजार रुपये तक का चालान भी काट सकती है।
जहां पर बंपर गार्ड लगाया जाता है, वहां पर एयरबैग भी लगा होता है। लोग गाड़ी में बंपर इसलिए लगवाते हैं, क्योंकि गाड़ी को कोई नुकसान न हो।
लेकिन लोग भूल जाते हैं कि वहां पर एयरबैग सेंसर लगा होता है। हादसे के वक्त सेंसर काम नहीं करेगा और कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है।
मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 19/192 के तहत कोई भी वाहन मालिक बिना आरटीओ के परमिशन के वाहन में किसी भी प्रकार के मॉडिफिकेशन नहीं करवा सकता है।
यदि आपको अपनी गाड़ी में किसी भी प्रकार का मॉडिफिकेशन कराना है, तो आपको RTO से परमिशन लेनी होगी और RC में भी बदलाव कराने होंगे।
कुछ लोग गाड़ी में बिना आरटीओ की अनुमति के मॉडिफिकेशन करवा लेते हैं, लेकिन इस पर यातायात पुलिस आपका चालान भी कर सकती है।