इतिहास में भीषण विमान हादसे हुए हैं, कभी आतंकवादी साजिश के कारण तो कभी विमानों में गड़बड़ी की वजह से लाखों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
खराब मौसम और घने कोहरे के कारण विमान दुर्घटना का शिकार हो जाता है।
ईरान में तेहरान स्थित इमाम खोमेनी एयरपोर्ट पर 8 जनवरी 2020 को एक बड़ा विमान हादसा हुआ था, जिसमें 176 लोग सवार से और सभी की मौत हो गई थी।
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट PK-8303, 23 मई 2020 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 99 यात्री सवार थे, जिनमें से केवल 2 लोगों की जान बच पाई।
29 नवंबर 2016 को, ब्राजील से कोलंबिया के लिए उड़ान भरने वाला एक चार्टर विमान मैडलिन हवाई अड्डे पर उतरने से पहले बाहरी पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, इस विमान में ब्राजील की फुटबॉल टीम चैपेकोए
28 अप्रैल 1993 को जाम्बिया की राष्ट्रीय टीम के 18 खिलाड़ियों सहित चार्टर्ड जाम्बियन वायु सेना की उड़ान में सवार सभी 30 लोगों की मौत हो गई थी, ये विमान गैबॉन के तट पर समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया थ
1958 में मैनचेस्टर यूनाइटेड के आठ खिलाड़ी उन 23 लोगों में शामिल थे, जो एक भीषण विमान दुर्घटना में मारे गए थे, विमान टेकऑफ के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।