ट्रेविस हेड ने तोड़ा रोहित शर्मा का यह बड़ा रिकॉर्ड


By Farhan Khan20, Sep 2024 12:19 PMjagran.com

ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड ने गुरुवार को अपने करियर की बेस्ट पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में धमाकेदार जीत दिला दी।

इंग्लैंड ने बनाए 315 रन

इसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 316 रनों का टारगेट रखा था।

छह ओवर में दर्ज की जीत

ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन और धमाकेदारी पारी खेलते हुए छह ओवर और 3 विकेट के नुकसान पर आसानी यह रन टारगेट पूरा कर लिया।

154 रनों की पारी

हेड ने इस मैच में 129 गेंदों पर नाबाद 154 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 20 चौके और पांच छक्के मारे।

मार्नस लाबुशेन के साथ साझेदारी

हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर 148 रनों की साझेदारी की। लाबुशेन ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की नाबाद पारी खेली।

सात चौके और दो छक्के

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के मारे। इसके चलते उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया।

रोहित का तोड़ा रिकॉर्ड

हेड ने अपनी तूफानी पारी से भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने यह पारी ट्रेंट ब्रिज पर खेली है।

सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज

हेड इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले ये रिकॉर्ड रोहित के नाम था।

रोहित ने 2018 में इसी मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 137 रन बनाए थे। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

रोहित शर्मा बन गए इस मामले में नंबर वन, तोड़े कई रिकॉर्ड्स