ट्रेंट बोल्ट ने तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड, एकदिवसीय क्रिकेट में लिए 200 विकेट


By Amrendra Kumar Yadav14, Oct 2023 03:31 PMjagran.com

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। विश्व कप में ट्रेंट बोल्ट की शानदार परफॉर्मेंस जारी है।

बांग्लादेश के खिलाफ रचा इतिहास

ट्रेंट बोल्ट ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पहली गेंद पर लिटन दास को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। इस मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने 45 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे

इसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बोल्ट के 200 विकेट पूरे हो गए हैं। सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में वह तीसरे स्थान पर हैं।

तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड

इसी के साथ बोल्ट ने आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ब्रेट ली ने यह कारनामा 112 मैचों में किया था जबकि बोल्ट ने 107 मैचों में 200 विकेट लिए।

मिचेल स्टार्क और सकलैन मुश्ताक

बोल्ट से पहले मिचेल स्टार्क और सकलैन मुश्ताक हैं, जिन्होंने 102 और 104 मैचों में 200 विकेट पूरे किए हैं।

चौथे स्थान पर हैं ब्रेट ली

वहीं इस लिस्ट में ब्रेट ली का नाम चौथे स्थान पर है। तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड इस लिस्ट में 5 वें स्थान पर हैं।

2015 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन

ट्रेंट बोल्ट ने 2015 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी की थी। इस टूर्नामेंट में बोल्ट ने 8 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे।

2019 विश्व कप

इसी तरह का प्रदर्शन 2019 विश्व कप में जारी रहा। इस विश्व कप में बोल्ट ने हैट ट्रिक भी ली। यह कीर्तिमान बोल्ट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया था।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अजेय रहा भारत, जानें रिकॉर्ड