iPhone की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए आजमाएं ये आसान उपाय


By Mahak Singh14, Nov 2022 06:35 PMjagran.com

iPhone

Apple अपने iPhone में अच्छी बैटरी लाइफ देता है लेकिन आज के दौर में स्मार्टफोन पर काम इतना है कि हर किसी को बैटरी बचाने की जरूरत है।

बैटरी सेविंग

Apple ने खुद अपनी वेबसाइट पर बैटरी सेविंग के कुछ टिप्स दिए हैं, जिनका इस्तेमाल कर यूजर्स अपने iPhone की बैटरी बचा सकते हैं।

iPhone बैटरी लाइफ

सबसे पहले अपने iPhone की Settings में जाएं, फिर General पर टैप करें, इसके बाद Software Update पर टैप करें।

सॉफ्टवेयर

अब अगर आपके iPhone में कोई नया अपडेट उपलब्ध होगा तो वह यहां दिखेगा और अगर नहीं है तो यहां लिखा होगा कि आपके पास लेटेस्ट सॉफ्टवेयर है।

अपडेट

अगर कोई नया अपडेट आया है तो उस पर टैप करें, जिसके बाद फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट शुरू हो जाएगा।

कंप्यूटर

इसके अलावा आप आईफोन को अपने कंप्यूटर में प्लग कर सकते हैं जिसके बाद आप iTunes के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते हैं।

स्क्रीन ब्राइटनेस

आप अपने iPhone की स्क्रीन ब्राइटनेस को कम करके और उसे ऑटो मोड पर रखकर भी बैटरी बचा सकते हैं।

Facebook पर नया स्कैम- बन न जाना बलि का बकरा