वीगन डाइट के लिए बेस्ट होंगे ये 5 मिल्क ऑल्टरनेटिव्स


By Harshita Saxena25, Apr 2023 07:07 PMjagran.com

दूध से दूरी बना रहे लोग

वीगन डाइट के बढ़ते चलन की वजह से लोग दूध से भी परहेज करने लगे हैं

इन वीगन मिल्क्स से पूर्ति

अगर आप दूध को डाइट में शामिल नहीं कर पा रहे हैं, तो इन वीगन मिल्क को पी सकते हैं

बादाम का दूध

पोषक तत्वों से भरपूर बादाम का दूध आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है

सोया मिल्क

अगर आप दूध को अपनी डाइट का हिस्सा नहीं बना सकते हैं, तो इसकी जगह सोया मिल्क पी सकते हैं

कोकोनट मिल्क

नारियल का दूध भी वीगन डाइट वालों के लिए एक बढ़िया विकल्प है

कैश्यू मिल्क

कैश्यू मिल्क यानी काजू का दूध भी वीगन डाइट के लिए एक अच्छा विकल्प है

ओट्स मिल्क

अगर आप वीगन डाइट पर हैं, तो आप ओट्स मिल्क का सेवन कर सकते हैं

स्पेल्ट मिल्क

अगर आप वीगन डाइट की वजह से नॉर्मल दूध नहीं पी रहे हैं, तो स्पेल्ट मिल्क का चुनाव कर सकते हैं

गिलोय के सेवन से सेहत को मिलते हैं शानदार फायदे