इफ्तार पार्टी में बनाना है कुछ अलग, तो ट्राई करें ये कश्मीरी डिशेज


By Harshita Saxena26, Mar 2023 06:05 PMjagran.com

शुरू हुआ रमजान की महीना

24 मार्च से रमजान का पाक महीना शुरू हो चुका है, जिसमें मुस्लिम समुदाय समुदाय के लोग रोजा रखते हैं

मेन्यू में शामिल करें ये रेसिपीज

अगर आप इफ्तारी के लिए कुछ अलग ढूंढ रहे हैं, तो ये कश्मीरी वाज़वान रेसिपीज ट्राई कर सकते हैं

आब गोश्त

एक ही तरह का गोश्त खा-खाकर ऊब चुके हैं, तो इस बार दूध में बने आब गोश्त को ट्राई कर सकते हैं

रोगन जोश

अगर आप इफ्तारी में कश्मीरी वाज़वान शामिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए रोगन जोश एक बढ़िया विकल्प होगा

मटन सीख कबाब

मटन सीख कबाब बेहद स्वादिष्ट पकवान है, जिसे कश्मीरी शाही अंदाज में तैयार किया जाता है

मटन यखनी

मटन यखनी कश्मीर की एक मशहूर नॉन वेज डिश है, जिसे दुनियाभर में काफी चाव से खाया जाता है

गोश्तबा

गोश्तबा भी एक मशहूर कश्मीरी वाज़वान व्यंजन है, जिसमें मिंस्ड चिकन और मटन की बॉल्स बनाई जाती हैं

रिस्ता

रिस्ता एक मशहूर पकवान है, जिसे बनाने के लिए मटन की बॉल्स को तैयार कर मसालों में पकाया जाता है

बिना छीले खीरा खाने से मिलते हैं कई फायदे