किचन में मौजूद इन चीज़ों से पाएं कब्ज से छुटकारा


By Priyanka Singh04, Apr 2023 12:16 PMjagran.com

गुनगुना पानी

रोज सुबह सोकर उठने के बाद कम से कम दो ग्लास गुनगुना पानी पीकर टहलने से कब्ज से राहत मिलती है।

सौंफ

रोजाना सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ एक टीस्पून सौंफ का पाउडर खाने से कब्ज परेशान नहीं करता।

सेब

कब्ज से छुटकारा पाने के लिए रोज सुबह बिना छिले दो ताजे सेब खाना या एक ग्लास गोल्डेन सेब का जूस पीना फायदेमंद होता है।

सलाद

चुकंदर, शलजम, टमाटर, पालक, गाजर, मूली के सैलेड में फ्रेश कोकोनट मिलाकर खाने से कब्ज से राहत मिलती है।

काला नमक, भुना जीरा और अजवाइन पाउडर

कब्ज से राहत के लिए काला नमक, भुना जीरा और भुनी अजवाइन को बराबर मात्रा में मिलाकर पाउडर बना लें। रोज रात को गुनगुने पानी के साथ आधा टीस्पून यह चूर्ण लें।

शहद

कब्ज होने पर रोजाना एक ग्लास पानी में एक टीस्पून शहद मिलाकर पीने से फायदा पहुंचता है।

अलसी पाउडर

रोज रात को पानी के साथ एक टीस्पून अलसी के बीजों का पाउडर लेने से कब्ज से छुटकारा मिलता है।

दिमाग होगा और भी तेज, ढूंढे तस्वीर में छुपा कुत्ता