दुर्गा पूजा के मौके पर स्टाइलिश लुक के लिए इन आउटफिट्स को करें ट्राय


By Priyanka Singh03, Oct 2022 12:06 PMjagran.com

कॉफ्तान

कॉफ्तान न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देते हैं बल्कि ये बॉडी के एक्स्ट्रा फैट को भी आसानी से कवर कर लेते हैं। तो इन्हें भी आप कर सकती हैं वॉर्डरोब में शामिल।

टॉप-बॉटम विद जैकेट

दुर्गा पूजा में नजर आना है सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश, तो इस इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ हों तैयार। टॉप के साथ बॉटम में पलाजो, धोती या सिगरेट पैंट्स पहनें। लुक को पूरा करें लॉन्ग शीयर जैकेट के साथ।

सिल्क साड़ी

ट्रेडिशनल वेयर्स में साड़ी लिस्ट में सबसे ऊपर है। तो दुर्गा पूजा में रेड सिल्क साड़ी पहनकर आप नजर आ सकती हैं बेहद खूबसूरत। साड़ी के साथ कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज़ करें ट्राय।

फ्लोर लेंथ गाउन

दुर्गा पूजा के मौके पर हटके लुक पाने के लिए फ्लोर लेंथ गाउन भी है एक अच्छा ऑप्शन। जो लगभग हर एक बॉडी शेप पर जंचते हैं। लुक में स्टाइल एड करने के लिए बेल्ट लगाएं।

स्कर्ट एंड टॉप

सॉटिन फैब्रिक की प्रिंटेड स्कर्ट के साथ स्टाइलिश टॉप कैरी करें। टॉप, स्कर्ट के मैचिंग का हो या कॉन्ट्रास्ट दोनों ही अच्छा लगेगा और दुर्गा पूजा के मौके पर आपको अलग लुक भी मिलेगा।

ऑर्गेंजा साड़ी

स्लिम-ट्रीम फीगर पर ऑर्गेंजा साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है। तो आप नियॉन या लाइट शेड्स वाली साड़ियां इस मौके पर पहन सकती हैं। यकीन मानिए हर किसी की निगाहें बस आप पर ही आकर टिकेंगी।

इन आदतों को अपने रूटीन में शामिल कर टाला जा सकता है डायबिटीज का खतरा