मेहंदी फंक्शन में स्टाइलिश लुक के लिए ट्राय करें ये आउटफिट्स


By Priyanka Singh25, Apr 2023 01:09 PMjagran.com

स्कर्ट टॉप

बेहद कंफर्टेबल और स्टाइलिश ऑप्शन। जिसमें आप मेहंदी फंक्शन को बिंदास होकर एंजॉय कर सकती हैं। बनारसी स्कर्ट के साथ जॉर्जेट या सैटिन शर्ट है बेस्ट कॉम्बिनेशन।

शिमरी लहंगा

लहंगा शादी के हर एक फंक्शन के लिए है परफेक्ट आउटफिट। तो मेहंदी फंक्शन के लिए ग्रीन शिमरी लहंगा पहनें और पाएं हर किसी की तारीफ।

पैंट विद ब्रॉलेट

थोड़ा ट्रेडिशनल प्रिंट वाला पैंट आप इस मौके के लिए टेलर से स्टिच करवा सकती हैं और इसे ब्रॉलेट के साथ मिक्स एंड मैच करा सकती हैं। शॉर्ट जैकेट को इसके साथ पेयर करें।

फ्लोर लेंथ कुर्ता या गाउन

ग्रीन कलर का फ्लोर लेंथ कुर्ता या गाउन भी इस मौके पर पहना जा सकता है। वैसे थोड़ा ट्रेडिशनल मैक्सी ड्रेस भी यहां किया जा सकता है ट्राय। कंफर्ट के हिसाब से दुपट्टा कैरी करें।

पैंट ब्लाउज़ विद जैकेट

वाइड लेग पैंट्स या पलाजो को क्रॉप टॉप या ब्लाउज़ के साथ पहनें। पैंट और ब्लाउज़ का प्रिंट एक जैसा हो तो बेहतर। इसके साथ शीयर जैकेट कॉम्बिनेशन बना देगा आपके लुक को स्टाइलिश।

साड़ी

साड़ी एवरग्रीन ऑप्शन है, लेकिन इसमें अलग नजर आने के लिए आप रफल और सिक्विन स्टाइल ट्राय करें। नूडल स्ट्रेप ब्लाउज़ के साथ इसे पहनकर नजर आएंगी एकदम झक्कास।

घरारा

मेहंदी फंक्शन के लिए वैसे घरारा का ऑप्शन भी है बेस्ट। अगर आपका घरारा हैवी हो तो इसके साथ बहुत ज्यादा ज्वैलरी कैरी न करें।

तस्वीर में छुपी है चाबी, खोजेंगे तो कहलाएंगे जीनियस