इस फैब्रिक की बुनाई के लिए कई सारे कलरफुल धागों जैसे सिल्क, कॉटन, पॉलिस्टर के अलावा गोल्ड और सिल्वर धागों का इस्तेमाल होता है।
ब्रोकेड फैब्रिक को आप इंडियन ही नहीं, वेस्टर्न आउटफिट्स में भी ट्राय कर सकती हैं और ये कमाल का लुक देता है।
अगर आप ब्राइड हैं और रिसेप्शन पार्टी में पहने जाने वाले आउटफिट में मॉर्डन के साथ थोड़ा ट्रेडिशनल टच भी चाहती हैं, तो ब्रोकेड अनारकली का ऑप्शन रहेगा परफेक्ट।
इस तरह के जंपसूट को आप संगीत या मेंहदी सेरेमनी में पहन सकती हैं। मम्मी की कोई पुरानी ब्रोकेड साड़ी हो जो अब इस्तेमाल न होती हो, तो उससे आप जंपसूट बनवा सकती हैं।
ब्रोकेड फैब्रिक से बनी मिनी ड्रेस भी काफी खूबसूरत लगती है। ड्रेस की लेंथ आप अपने हिसाब से सेट करवा सकती हैं। नी-लेंथ और एंकल लेंथ में इसकी खूबसूरती ज्यादा निखर कर आती है।
ब्रोकेड फैब्रिक से आप स्कर्ट भी बनवा सकती हैं। जिसे आप सिंपल टॉप के साथ भी पहनेंगी, तो नो डाउट बहुत स्टाइलिश लगेंगी।
एक और ऑप्शन है जिसे आप बोक्रेड फैब्रिक में कर सकती हैं ट्राय, वो है जैकेट। एंकल लेंथ, वेस्ट जैकेट, डस्टर जैकेट हर तरह के जैकेट इस फैब्रिक में जंचेंगे।