हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को काफी शुभ और पूज्यनीय माना जाता है। लोग इसे घर में लगाकर पूजा करते हैं।
मान्यता है कि रोजाना तुलसी की पूजा करने और जल चढ़ाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाती हैं।
कई बार तुलसी के गमले में कोई और पौधा या तुलसी का दूसरा पौधा निकल आता है।
ऐसे में आज इस दूसरे पौधे से किए जाने वाले उपाय के बारे में बताएंगे।
कई बार तुलसी के गमले में उसके पास कोई भी एक पौधा निकल आता है।
ऐसे में पौधे को एकादशी के दिन निकालकर पीले रंग के रेश्मी कपड़े में बांध कर तिजोरी में छुपा कर रख दें।
ऐसा करने से घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं रहती है और सदैव मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
मन शांति और तनाव से मुक्ति पाने के लिए तुलसी की जड़ की माला बना लें। इसे गले में हमेशा पहनें रहें। ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा। साथ ही, नकारात्मक ऊर्जा से भी मुक्ति मिलेगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में ग्रहों के दोष को दूर करने के लिए तुलसी की पूजा करके उसमें से थोड़ी जड़ निकाल लें। इसके बाद इसे लाल रंग के कपड़े या ताबीज में डालकर बांध लें।
अगर आपको लगातार असफलता का सामना करना पड़ रहा है, तो थोड़ी सी तुलसी की जड़ लेकर गंगाजल में धो लें। इसके बाद विधिवत तरीके से पूजा करके पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपने पास रखने से लाभ होगा।