तुलसी को आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर एक दैवीय पौधा माना जाता है।
जिस घर में तुलसी का पौधा लगा होता है, वहां हमेशा सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है।
ज्योतिष शास्त्र में तुलसी के पौधे से जुड़े कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदल सकते हैं।
आटे से एक दीपक बनाएं। इसके बाद शाम को उसमें घी और एक चुटकी हल्दी डालकर प्रज्वलित कर दें।
फिर उस दीपक को तुलसी की जड़ों में उत्तर दिशा में रख दें। ध्यान रखें कि दीपक रखते समय आपका हाथ तुलसी से स्पर्श न हो।
अपना सौभाग्य जगाने के लिए आप एकादशी के दिन तुलसी के पौधे को गुड़ का भोग लगाएं।
ऐसा करने से माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु बहुत प्रसन्न होते हैं। भगवान विष्णु को गुड़ बेहद पसंद है।
तुलसी के पौधे का पूजन करते समय उसके पास बैठकर 108 बार ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
इसके साथ माता तुलसी के सामने बैठकर अपनी सारी समस्याएं उन्हें बताएं। ऐसा करने से आपके सारे संकट दूर हो जाएंगे।