हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान श्री कृष्ण को तुलसी का पौधा अति प्रिय है।
जिस घर में तुलसी का पौधा होता है, वहां भगवान श्री कृष्ण का आर्शीवाद हमेशा बना रहता है।
देशभर में जनमाष्टमी का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
इस साल 6 और 7 सितंबर दोनों ही दिन ये पर्व मनाया जाएगा।
अगर कोई व्यक्ति जन्माष्टमी के दिन तुलसी के इन उपायों को कर लेता है तो उसके जीवन के सारे दूख दूर हो जाते हैं।
इस दिन तुलसी के सामने खड़े हो कर भगवान श्री कृष्ण को अलग-अलग नाम का उच्चारण करें।
इन नाम में गोपाल, गोविंद, देवकीनंदन और दामोदर शामिल है। इसके बाद ओम् नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें।
इस दिन श्री कृष्ण के भोग में तुलसी का पत्ता रखने से श्री कृष्ण और मां लक्ष्मी दोनों की ही कृपा हमेशा बनी रहती है।
यदि जन्माष्टमी के दिन तुलसी का पौधा घर में लगाया जाए तो इससे वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है।