हल्दी से जुड़ा यह 1 उपाय जगा देगा सोई हुई किस्मत


By Farhan Khan29, Jan 2024 04:05 PMjagran.com

हल्दी

हिन्दू धर्म में हल्दी को बहुत अधिक पवित्र माना गया है और यही वजह है कि कोई भी पूजा-पाठ बिना हल्दी के संपन्न नहीं होती है।

भगवान विष्णु

ज्योतिष शास्त्र में हल्दी का इस्तेमाल कई तरह के उपायों में किया जाता है। हल्दी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है।

नजर दोष होता है दूर

गुरुवार के दिन हल्दी के कुछ टोटके ज्यादा असरदार माने जाते हैं। हल्दी के टोटके ना सिर्फ भाग्य खोलने का काम करते हैं बल्कि नजर दोष भी दूर करते हैं।

हल्दी से जुड़े टोटके

कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत करने के लिए भी हल्दी बहुत प्रभावी मानी जाती है। आइए हल्दी से जुड़े इन टोटकों के बारे में जानते हैं।

हल्दी की गांठ की माला अर्पित करें  

बहुत मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है तो बुधवार या बृहस्पतिवार के दिन गणेश भगवान को हल्दी की गांठ की माला अर्पित करें।

मिलेगी सफलता

ऐसा करने से कार्य में आ रही सारी बाधा दूर होती है। हल्दी की गांठ को लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में रखें और हर दिन इसकी पूजा करें।

अटका काम होगा पूरा

अगर बहुत समय से आपका धन कहीं अटका हुआ या किसी काम में फंस गया है तो चावलों को हल्दी से रंग लें और इसे लाल कपड़े में बांध कर अपने पर्स में रख लें।

हल्दी का टीका लगाएं

किसी भी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो गणेश जी को हल्दी का टीका लगाएं और फिर हल्दी से अपने माथे पर तिलक लगाकर घर से निकलें।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

इन रत्नों से खिंचा चला आता है पैसा