हल्दी का उपयोग सिर्फ खाना बनाने में ही नहीं बल्कि ज्योतिष शास्त्र में भी इसका बहुत महत्व है। हल्दी से जुड़े उपायों को करने से कई तरह की परेशानियां दूर होती हैं।
ज्योतिष में बताए गए हल्दी के उपायों से जीवन में व्याप्त नकारात्मकता दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हल्दी से जुड़े कुछ उपायों के बारे में बताएंगे।
हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है, इसके उपाय करने से कुंडली में बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है और जीवन की परेशानियां दूर होती हैं।
नहाते समय पानी में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर स्नान करें, ऐसा करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मानसिक रूप से तरक्की होती है।
कहीं पर आपका पैसा लंबे समय से रुका हुआ है जो नहीं मिल रहा है तो थोड़े से चावल लेकर हल्दी से रंग दें, इसके बाद इन चावल को लाल कपड़े में लपेटकर पर्स में रख लें। यह उपाय करने से जल्द ही पैसा वापस मिलेगा।
किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए बुधवार और गुरुवार के दिन गणेश जी को हल्दी अर्पित करें, यह उपाय करने से सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।
अगर रात में सोते समय बुरे सपने हैं, जिससे नींद प्रभावित होती है तो सोते समय हल्दी की गांठ में मौली लपेटकर तकिए के नीचे रखें, इससे बुरे सपनों से राहत मिलेगी।
पूजा करते समय माता लक्ष्मी को हल्दी अर्पित करें और बाद में इसे किसी कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें, यह उपाय करने से धन लाभ होता है।
ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM