अक्सर आपने सुना होगा कि कई स्टार्स शो में लीप आने के बाद यानि अपनी से बड़ी उम्र के रोल निभाने से मना कर देते हैं।
आज हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेसेस की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं। जिन्होंने मां का रोल निभाने के चलते शो छोड दिए।
टीवी शो 'इश्कबाज' की लीड एक्ट्रेस सुरभि चंदना को इसी सीरियल में आगे चलकर मां का किरदार निभाना था। ऐसे में सुरभि ने शो को छोड़ने का फैसला लिया।
निया ने टीवी शो 'जमाई राजा' मां का रोल निभाने के चलते छोड़ा था।
सीरियल सिलसिला में दृष्टि धामी नंदनी का रोल प्ले करती नजर आती थीं, लेकिन मेकर्स ने शो में लीप का फैसला लिया। जिसके चलते दृष्टि ने शो लेफ्ट कर दिया।
टीवी शो 'दिल तो हैप्पी है' में जैस्मिन ने मां का किरदार निभाने का ऑफर दिया गया। जो कि एक्ट्रेस को मंजूर नहीं था।
फेमस टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पारुल ने दो साल कार्तिक की मां का किरदार निभाया। वही शो में लीप के बाद एक्ट्रेस को दादी के किरदार के लिए कहा गया जो पारुल को मंजूर नहीं था।
पॉपुलर टीवी शो उड़ान फेम एक्ट्रेस मीरा देवस्थले को तीन साल तक चकोर का किरदार निभाने के बाद मां का रोल ऑफर किया गया। उस समय एक्ट्रेस 22 साल की थी और उन्हें 18 साल की बेटी का रोल निभाना था