एरिका फर्नाडिस ने फिल्मों में अपना डेब्यू तमिल से किया था। एक्ट्रेस की पहली फिल्म एंथु एंथु एंथु की।
जैस्मिन भसीन आज टीवी की जानी मानी हस्ती हैं। जैस्मिन भसीन ने साउथ में अपना डेब्यू तमिल फिल्म वनाम से किया था। जैस्मिन भसीन इस के बाद कन्नड़,मलयलम और तेलुगू फिल्मों में भी दिखीं।
इशिता दत्ता ने साउथ में अपना डेब्यू तेलुगू फिल्म से किया था। इशिता दत्ता इसके बाद टीवी शोज में भी नजर आई, एक्ट्रेस इन दिनों बॉलीवुड फिल्म द्द्श्यम 2 को लेकर लाइमलाइट में बनी हैं।
वालिका बहू सीरियल की आनंदी तो याद होगी ही अविका गोर। अविका भी साउथ फिल्मों में झंडे गड़ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने साउथ में डेब्यू तेलुगू फिल्म से किया था।
त्रिधा चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्मों से किया था। लेकिन एक्ट्रेस साउथ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं। त्रिधा चौधरी टीवी के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में दिख चुकी हैं।
अनीता हसनंदानी टीवी जगत के अलावा साउथ इंडस्ट्री की भी जानी मानी हस्ती हैं।
अनीता के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने अपने करियर की शुरुआत कभी सौतन कभी सहेली नाम के धारावाहिक से की थी।