11 सालों में काफी बदल गई हैं 'अफसर बिटिया'


By Shradha Upadhyay06, Jun 2023 06:39 PMjagran.com

'अफसर बिटिया'

जी टीवी का शो 'अफसर बिटिया' काफी फेमस हुआ था। फैंस ने भी इस सीरियल को काफी पसंद किया था।

लीड एक्ट्रेस

वही इस शो की लीड एक्ट्रेस 'मिताली नाग' अब काफी बदल गई हैं।

11 साल बाद

करीब 11 साल बाद 39 साल की मिताली का लुक 11 साल बाद एकदम चेंज हो गया है।

ग्लैमरस लुक

मिताली सालो बाद अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं।

ट्रांसफॉर्मेशन

एक्ट्रेस का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस भी हैरान रह गए हैं।

इंडियन / वेस्टर्न

इंडियन हो या वेस्टर्न मिताली अपने हर लुक में कहर ढाती हैं।

खूबसूरत

एक्ट्रेस इस इंडियन लुक में गजब की खूबसूरत लग रही हैं।

मिताली हसबैंड

मिताली अक्सर अपने हसबैंड संकल्प और बेटे संग अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

कबीर सिंह फेम Nikita Dutta ने स्ट्रिप ड्रेस में दिए क्लासी लुक