Twitter पर एक ट्वीट के लिए सिर्फ 280 कैरेक्टर मिलते हैं, इसलिए यूजर्स को शब्दों को कम करना पड़ता है।
जिससे यूजर्स को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है लेकिन अब इस समस्या को जल्द दूर किया जा सकता है।
Elon Musk Twitter को संभालने के बाद कई कदम उठाने जा रहे हैं, उन्होंने बताया है कि Twitter जल्द ही अपनी करैक्टर की सीमा बढ़ा सकता है।
शुरुआत के समय Twitter पर एक ट्वीट के लिए 140 कैरेक्टर की लिमिट थी लेकिन नवंबर 2017 में कंपनी ने इसे बढ़ाकर 280 कैरेक्टर कर दिया, तब से लेकर अब तक 280 कैरेक्टर की लिमिट चल रही है।
कंपनी की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 1 फीसदी ट्वीट 280 कैरेक्टर की लिमिट तक जाते हैं।
इसके अलावा 12 फीसदी ट्वीट 140 कैरेक्टर की लिमिट में और 5 फीसदी ट्वीट 190 कैरेक्टर की लिमिट में होते हैं।
Elon Musk Twitter से एडिट बटन की भी मांग कर चुके हैं, जिसके बाद कंपनी ने कुछ देशों में ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए यह सर्विस शुरू की है।