फिर से शुरू हो रही Twitter की ब्लू टिक योजना, मस्क ने किया एलान


By Abhishek Pandey17, Nov 2022 01:15 PMjagran.com

फिर शुरू होगी सब्सक्रिप्शन सर्विस

Twitter एक बार फिर सब्सक्रिप्शन सर्विस की ब्लू टिक योजना शुरू करने जा रही है।

29 नवंबर से लांच होगी योजना

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस सर्विस को 29 नवंबर से एक बार फिर लांच किया जाएगा।

ब्लू टिक

Twitter की इस योजना के तहत कोई भी यूजर 8 डालर यानी 651 रुपये देकर ब्लू टिक हासिल कर सकता है।

फेक अकाउंट होल्डर्स

इससे पहले सब्सक्रिप्शन सर्विस के तहत कई फेक अकाउंट होल्डर्स द्वारा आठ डालर के बदले ब्लू टिक हासिल कर ट्वीट करने पर Twitter की काफी फजीहत हुई थी।

पहले किसे मिलता था ब्लू टिक?

बता दें एलन मस्क के ट्विटर अधिग्रहण के पहले ब्लू टिक केवल नेताओं और सेलिब्रिटीज को ही मिलता था।

नाम बदलने पर हट जाएगा ब्लू टिक

मस्क के अनुसार अगर इस सर्विस में कोई व्यक्ति सत्यापित नाम को बदलता है तो उसकी प्रोफाइल पर लगा ब्लू टिक हट जाएगा।

बंद हो जाएगा अकाउंट

इसके अतिरिक्त विरासत के तौर पर ब्लू टिक का उपयोग करने वाले यूजर अगर पैसे नहीं देंगे तो उनका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।

जानिए क्या है WhatsApp का नया फीचर, कैसे करेगा काम