अब काम पर नहीं, दाम पर मिलेगा Twitter Blue


By Ankita Pandey24, Mar 2023 02:10 PMjagran.com

ब्लू टिक के लिए देने होंगे पैसा

दुनिया भर में टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में गिना जाने वाला ट्विटर अपने ब्लू चेक-मार्क वेरिफिकेशन की पुरानी व्यवस्था से वेरिफाई हुए अकाउंट से ब्लू टिक हटाने वाली है।

1 अप्रैल से उड़ जाएगी Twitter Blue की चिड़िया

सोशल मीडिया कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि 1 अप्रैल से वह यूजर अकाउंट से लेगेसी वेरिफिकेशन प्रोग्राम और पहले से मिले वेरिफिकेशन चेकमार्क हटाना शुरू कर देगी।

ट्वीट में मिली जानकारी

कंपनी ने एक ट्वीट में कहा कि हम अपने लेगेसी वेरिफिकेशन प्रोग्राम को बंद करना शुरू करेंगे और लेगेसी वेरिफिकेशन चेकमार्क को भी हटा देंगे।

ट्विटर ब्लू के लिए करें साइन अप

ट्विटर पर अपना ब्लू चेकमार्क रखने के लिए, यूजर ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं और संगठन सत्यापित संगठनों के लिए साइन अप कर सकते हैं।

इतनी होगी कीमत

वेब के माध्यम से 8 डॉलर/माह यानी लगभग 650 रुपये और इन-ऐप भुगतान के माध्यम से 11डॉलर/माह यानी लगभग 904 रुपये की लागत का भुगतान करके आप ट्विटर ब्लू पा सकते हैं।

तीन तरह के हैं वेरिफिकेशन चेकमार्क

ट्विटर ने कुछ महीने पहले एक गोल्ड बैज और ग्रे चेक-मार्क दिया था, जो क्रमशः सस्थानों और खास लोगें के लिए पेश किया गया था।

कब शुरू हुआ था ब्लू टिक

ट्विटर ने 2009 में वेरिफाइड अकाउंट की सुविधा शुरू की थी ताकि यूजर्स को मशहूर हस्तियों, राजनेताओं, कंपनियों और ब्रांडों, समाचार संगठनों और ‘सार्वजनिक हित’ के अन्य अकाउंट के वास्तविक होने की पहचान हो।

अधिक जानकारी के लिए www.jagran.com के साथ जुड़े रहें।

OnePlus के इन फोन्स पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट