भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है।
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया केवल 109 रन बनाने में ही कामयाब हो सकी।
इस दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।
10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए उमेश ने इस मैच में 2 छक्के और 1 चौका लगाया।
इसी के साथ उमेश ने भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली सूची में विराट की बराबरी कर ली है।
विराट कोहली और उमेश यादव दोनों के नाम अब 24-24 छक्के जड़ने का रिकॉर्ड कायम हो गया हैं।
इसके अलावा उमेश ने दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह और रवि शास्त्री को भी पीछे छोड़ दिया।
उमेश के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 24 छक्के हो गए हैं जबकि युवराज और शास्त्री के नाम 22-22 छक्के हैं।