लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम आता है। कोहली अब तक 109 टेस्ट खेल चुके हैं।
इस दौरान उन्होंने 48.73 की औसत से 8479 रन बनाते हुए 28 शतक और 7 दोहरे शतक जड़ें।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम आता है। जिन्होंने अब तक कुल 65 टेस्ट मैच खेले हैं।
इस दौरान रवींद्र ने अपनी बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए 2.45 इकोनॉमी के रेट से कुल 268 विकेट चटकाए।
तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के स्टार बैट्समैन केन विलियमसन का नाम आता है, जिन्होंने 94 टेस्ट मैच खेलते हुए 8 हजार से अधिक रन बनाए।
लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का नाम आता है। जिन्होंने हाल में आईपीएल 2023 में राजस्थान की तरफ से 100 विकेट पूरे किए।
वहीं ट्रेंट के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 78 टेस्ट मैच में बॉलिंग करते हुए 317 विकेट अपने नाम किए।
न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी लिस्ट में पांचवें नंबर के खिलाड़ी है। टिम ने 94 टेस्ट मैच खेलते हुए 1976 रन बनाए।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com