हेयर स्पा बालों की हेल्थ के लिए बहुत ही अच्छा ट्रीटमेंट होता है। जिसमें शैम्पू से लेकर कंडीशनर, तेल, मसाज और हेयर मास्क की प्रोसेस शामिल होता है। इससे बालों को डीप क्लीनिंग हो जाती है।
डैंड्रफ की वजह मलेसेजिया ग्लोबोसा नामक फंगस होता है। तो हेयर स्पा वाले प्रोडक्ट्स इस फंगस का खात्मा करते हैं। जिससे डैंड्रफ दूर होता है।
हेयर स्पा से बालों में नमी भी बरकरार रखी जा सकती है। घर पर स्पा करने के लिए नारियल तेल या नारियल दूध का इस्तेमाल करें, इससे बालों को सही मात्रा में पोषण मिलता है और उनमें नमी भी बनी रहती है।
हेयर स्पा से बाल गहराई से साफ हो जाते हैं जिससे उनमें एक अलग ही चमक नजर आती है। इसके बाद बाल ज्यादा सॉफ्ट नजर आते हैं।
हेयर स्पा बालों से जुड़ी कई सारी समस्याएं ठीक करता है। जिसमें सबसे मुख्य है झड़ते बालों से छुटकारा, तो हेयर स्पा कराते रहने से बालों का झड़ना कम होता है और बाल ज्यादा घने और खूबसूरत नजर आते हैं।
हेयर स्पा आपके बालों को नमी देकर उलझे बालों की समस्या को दूर करने में मदद करता है। हेयर स्पा करने से बाल असानी से संभाले जा सकता है।
हेयर स्पा के दौरान सिर की मसाज भी की जाती है जिससे तनाव दूर होता है। तो हेयर स्पा रिलैक्सेशन के लिए भी एक बेहतरीन ट्रीटमेंट है।