क्रिकेट भारत में सबसे पॉपुलर खेल है, हर कोई इस खेल का दीवाना है।
क्रिकेट में कई ऐसे नियम है जो हर किसी को हैरान कर देते हैं।
अगर आप किसी बल्लेबाज के लिए एलबीडब्ल्यू अपील ना करें तो अंपायर आउट नहीं देगा।
विकेटकीपर अगर अपना हेल्मेट जमीन पर रखता है और यदि बॉल उससे टकरा जाए तो बैटिंग टीम को पांच रन मिलते हैं।
आजकल स्काई कैम का प्रयोग होता है, अगर बॉल उससे टकरा जाए तो वह डेड बॉल कहलाती है।
अगर कोई फील्डर गेंद नहीं उठा पाता लेकिन ऐसा होने की नकल करता है ताकि बल्लेबाज रन ना ले। तो ऐसे में फील्डिंग टीम पर 5 रन की पेनल्टी लग सकती है।
बल्लेबाज एक बार में दो बार गेंद नहीं मार सकता। हालांकि गेंद फील्डर को लौटानी हो, या अपने स्टंप बचाते समय ऐसा कर सकते हैं।
अगर फील्डर गुस्से में गेंद पर लात मारता है या उसे गलती से बाउंड्री पार पहुंचा देता है तो बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन दिए जाते हैं।
अगर गेंद स्टंप से टकराने जा रही है तो बल्लेबाज उस गेंद को हेल्मेट, पैड, बैट यहां तक कि अपने हाथ से रोक सकता है। बशर्ते कि बल्लेबाज ने उस हाथ में बैट ना पकड़ा हो।
जब कोई बल्लेबाज आउट हो जाता है तो दूसरे बल्लेबाज को तीन मिनट के अंदर बैटिंग के लिए आना होता है, यदि वह ऐसा नहीं करता है तो उस बल्लेबाज को टाइम आउट करार दे दिया जाता है।